Ratan Chouhan Life Story Biography
"इज्जत करोगे तो इज्जत पाओगे अकड़ दिखाओगे तो भाड़ में जाओगे"
परिचय:- हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम इस एपिसोड में बात करेंगे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रतन चौहान के बारे में रतन चौहान सोशल मीडिया पर बहुत बड़ा नाम कमा रही हैआजा तन चौहान को छोड़ वीडियो देखने वाला हर व्यक्ति जानता है रतन के कपड़े और लुक्स लोगों को कंफ्यूज कर देते हैं लड़का है या लड़की और इसी कन्फ्यूजन से सोशल मीडिया पर एक अलग ही पहचान बनाई है और साथ ही उनकी वीडियो पर काफी इंटरटेन होते हैं। जिससे लोग उनसे बहुत जिसके तेजी के साथ जुड़ती चले गए।
आज हम इस ब्लॉग में रत्न के सोशल मीडिया कि इस सफर में जानेंगे आपकी हर कन्फ्यूजन दूर करेंगे और साथ ही जानेंगे और भी कई इंटरेस्टिंग बातें इसलिए ब्लॉक को कंटिन्यू पढ़िए तो चलिए शुरू से बात करते हैं।
जन्म:- रतन चौहान का जन्म 31 अगस्त सन 1998 को राजस्थान के जयपुर के एक टाउन खातीपुरा में एक राजपूत मिडिल क्लास परिवार में हुआ था। रतन का निक नेम निक्कू है और वह एक लड़की है जब रतन अपने मां के गर्भ में थे तभी उनके पापा ने उनके पापा ने उसका नाम सोच लिया था उनका कहना था लड़की हो या लड़का हम अपने बच्चे का नाम नवरत्न रखेंगे नवरत्न का जन्म वह तो उनका नाम नवरत्न रखा गया और स्कूल में भर्ती किया गया अब कुछ दिन बाद टीचर ने उनका नाम नवरत्न से चेंज करके रतन रख दिया रतन अपना नाम नहीं बदलना चाहता थी पर वह अपनी टीचर को मना नहीं कर पाई स्टार्टिंग में उन्हें रतन नाम पसंद नहीं था जैसे जैसे वह समझदार होती गई उसे अपना रतन नाम बहुत पसंद आने लगा
और बात करें उनकी फैमिली की उनकी फैमिली में तीन तीन लोग हैं उनकी मां रतन और उनके एक छोटे भाई उनके पापा की की मृत्यु हो गई जब रतन के पिता जिंदा थे तब रतन ने एक इंटरव्यू बोला था कि मेरे पापा को बहुत प्यार करते हैं और मैं उसे खोना नहीं चाहती आओ रतन को जिस बात का सबसे बड़ा डर था
किस्मत ने वही डर सामने ला दिया। इसीलिए पिता को खोने के गम से पूरी तरह अभी तक बाहर नहीं आ पाई है।
अपने स्कूल के टाइम रतन एक ब्राइट स्टूडेंट थी उनके घरवाले उन्हें बैंकर बनाना चाहते थे रतन ने 10th में 82% और 12th में 72% इसको किया था पढ़ाई में अच्छी होने के साथ-साथ डांस में भी बहुत रूचि था और गाना गाने का भी बहुत रूचि था और आप वहां अपने स्कूल में होने वाले सब डांस प्रतियोगिता में भाग लेती थी अपने स्कूल में अपनी टैलेंट की वजह से काफी फेमस थी और बहुत से बच्चे उन्हें किंजू दीदी का कर बुलाते थे रतन हमेशा से ऐसा नहीं रखा करती थी वह अपने स्कूल में लड़कियों की तरह ही जाती थी और उनकी बाद ही दूसरी लड़कियों से काफी लंबे थे रतन बताते है कि जब हाई स्कूल के लिए तैयार होती थी तो बहुत सा टाइम तो बनाने में चोटी बनाने में लग जाती थी और बिना चोटी बनाए तो बिना स्कूल जा नहीं सकती थी।
क्योंकि बगैर चोटी के स्कूल में पनिशमेंट मिलती थी जब रतन स्कूल के बाद कॉलेज में गई तो इन्होंने एनसीसी और स्पोर्ट में हिस्सा लिया अब उन्हें बड़े बाल बहुत डिस्टर्ब करने लगे तो इसीलिए रतन अपने बाल बॉय कट में फैसला लिया जब रतन अपने बाल लड़कों जैसा बाल कटवा के घर गई उनके मां को यह लुक बहुत अच्छा लगा और उन्होंने बोला तुम ऐसे ही बाल रखा करो। रतन ने स्कूल के बाद बीकॉम से ग्रेजुएशन किया
बीकॉम के दौरान रतन के साथ कुछ ऐसा कॉलेज में ऐसा हुआ था कि जिससे वह काफी डिस्टर्ब रहने लगी थी इसी खराब मुड़ को ठीक करने के लिए म्यूजिकअली पर वीडियो बनाना स्टार्ट कर दिया "मकसद तो हमें बर्बाद करने का था उनका हमारी जिंदगी में आना हमें प्यार करना यह तो सिर्फ एक बहाना था"
टिक टॉक का नाम ही पहले म्यूजिकली था रतन ने यहां इंजॉय के लिए ही वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया रतन ने जब शुरू वीडियो बनाती थी तो उनके पापा डांट थे पापा की डांट से बचने के लिए रतन चुप चुप कर वीडियो बनाया करते थे रतन की शुरुआत में ही वीडियो वायरल हो गए। जिस वजह से उन्हें और वीडियो बनाने का मोटिवेशन मिला कुछ दिनों बाद रतन के वीडियो मिलियन में जाने लगे तूने बहुत fame मिलने लगा
और कई लोग उनके घर मिलने आने लगे यह सब देखकर रतन के पापा पापा को एहसास हुआ कि उनकी बेटी गलत काम नहीं कर रही है सोशल मीडिया पर अच्छा कैरियर है अब रतन को घर से भी को सपोर्ट पीने लगा और आप प्रोफेशनल तरीके से वीडियो बनाना शुरू कर दिया और मेहनत से वीडियो बनाने लगीरतन के वीडियो अच्छे तो होते ही थे और उनके वीडियो देखकर इस इस असमंजस में पड़ जाते थे यह लड़का है या लड़की इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए वह बार-बार उनका वीडियो देखते थे और इसीलिए वीडियो उनके वायरल होते गए देखते ही देखते रतन राजस्थान के सबसे बड़ी टिक तोक क्रिएटर बन गई रतन के वीडियोस में ज्यादातर लड़कियों को मोटिवेट करने के लिए वीडियो बनाती थी उनका कांसेप्ट लड़कियों को लड़कों के बराबर साबित करने होता है।
और टिक टॉक पर बढ़ाना हो चुकी थी तभी टिकटोक इंडिया से बैन हो गई और उन्होंने शॉर्ट वीडियो बनाना बंद कर दिया लेकिन कुछ टाइम बाद इंस्टाग्राम में शॉट के लिए रीलस लॉन्च कर दिया
और रतन रील्स के लिए भी वीडियो बनाना स्टार्ट कर दिया रेल्स पर भी उनकी वीडियो बहुत वायरल हो गए रतन के फिलहाल इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलीयन पुलओवर्स है इंस्टाग्राम के अलावा रतन के यूट्यूब चैनल भी है जिस पर वह सोंग्स अपलोड करती है जी हां रतन एक सिंगर भी है वह अपने गाने खुद लिखती हैं और गाते भी हैं और एक्ट भी करती हैं रतन द्वारा कई कई सोंग्स लांच कर चुकी हैं जैसे कि नशा टिकटोक , मां अंजू बापू मीनू संभाल सैनी और और भी रतन के कई म्यूजिक वीडियोस मिलियंस में व्यूस आ रहे हैं उनके यूट्यूब चैनल पर 3:30 लाख से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुके हैं। इन सबके अलावा रतन बिजनेस भी किया करती हैं वह मेंस वियर की शॉप चलाती हैं इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन कपड़े बेचा करती है।
रतन ने अपने शॉप करणी फैशन के नाम से एक्स्ट्राग्राम पेज भी बनाई है जहां से कोई भी क्लॉथ ऑर्डर किया जा सकता है
रतन चौहान मां करणी की बहुत बड़ी भक्त है रतन बताती हैं कि वीडियो बनाने स्टार्ट किया था तभी से बहुत से लोग कमैंट्स में
मैसेज में गाली क्या करते थे लेकिन अपनी मेहनत वह सभी गाली तारीख बदल दी बात करें रतन की रिलेशन सिंगल हैऔर मां की पसंद के लड़के से शादी करेगी।
बात करें रतन की हाइट की 5 फीट 4 इंच और उनका बॉडिवेट लगभग 60kg है । रतन को चाय पीना बहुत पसंद है साथ ही उनको ट्रैवल करना म्यूजिक सुनना डांस करना हिल स्टेशन पर घूमना और हाथों में रिंगटोन ना भी बहुत पसंद है। तो फ्रेंड से ही है
लाइफ स्टोरी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रतन चौहान की। उम्मीद करता हूं इस ब्लॉग से बहुत कुछ जानने को मिला होगा अगर आप रतन को पसंद करते हैं तो कमेंट करके तो उनमें आपको क्या पसंद आई।

0 Comments