Looking For Anything Specific?

Header Ads

BHUVAN BADYAKAR KACHA BADAM BIOGRAPHY

 BHUVAN BADYAKAR KACHA BADAM BIOGRAPHY

BHUVAN BADYAKAR


दोस्तों जिंदगी किसी को कब और कहां ले जाएगी किसी को पता नहीं है ।जूता सिलने वाले को बाटा कंपनी का मालिक बना देती है चाय बेचने वाले को 135 करोड़ का मालिक बना देती है और फुटपाथ पर चाय बेचने वाले को एमबीए चाय वाला बना देती है। ठीक इसी तरह कच्चा बदाम बेचने वाले को वायरल कर देती हैं। आज इस ब्लॉग में कच्चा बादाम वायरल वीडियो के बारे में सबकुछ बताएंगे। जो आपके मन में सवाल है जो आप जानना चाहते हैं क्या इस गाने से उनको फायदा हुआ इतना वायरल होने का उनको क्या फायदा हुआ हम इस ब्लॉग में आज पूरा बताएंगे।


    दोस्तों कच्चा बादाम सॉन्ग को बिजनेस स्टेटस के लिए बनाया गया था पर गाना गाने वाले को इतना पता नहीं था कि इस गाने को पूरे विश्व में इतना पसंद किया जाएगा। कच्चा बादाम गाना के ओरिजिनल सिंगर पश्चिमी बंगाल के बादाम बेचने वाला एक आम इंसान है। जिसका नाम BHUVAN BADYAKAR है जो एक गरीब परिवार से बिलॉन्ग करते हैं और इनको प्यार से  कच्चा बादाम  चाचा भी कहते हैं।


कुछ दिनों पहले कच्चा बादाम सॉन्ग पूरे इंडिया पूरे विश्व में बहुत तेजी से वायरल हुआ था। आपको बता दें BHUVAN BADYAKAR कर पश्चिमी बंगाल की कुड़ैल गुड़ी गांव के रहने वाले हैं इनके दो  लड़के भी हैं


इनकी कहानी शुरू होती है हर दिन की तरह कच्चा बदाम बेचने से उसी तरह एक दिन गाना गाते गाते कचा बदाम बेच रहे थे तभी एक शख्स आता है उनके पास बदाम खरीदने के लिए 

तभी उनका गाना सुनकर उसके गाने से इंप्रेस हो जाता है तभी उस शख्स से कहता है आप एक बार और गाना सुना दो तभी उस शख्स उसके गाने को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करता है और वह अपने दोस्तों को व्हाट्सएप के शेयर करता है तभी उसके फ्रेंड अलग-अलग सोशल मीडिया साइट पर उसके वीडियो को शेयर करते हैं।


इसी तरह उसका गाना पूरे विश्वा पूरे देश में उनका गाना बहुत तेजी से वायरल हो जाता है और लोग उनका गाना को भी पसंद करने लग जाते हैं। और उसके गाने को और एडवांस तरीके से उसको रीमिक्स करके अपने अपने तरीके से बना कर सोशल साइट्स पर  वीडियो डालकर वीडियो  को वायरल किए। 

यह गाना सभी सोशल साइट फेसबुक यूट्यूब इंस्टाग्राम सभी सोशल साइट्स पर बहुत वायरल हुए। और बहुत सारे लोग इस गाने से पैसा भी कमा रहे हैं। 


और मगर दुख इस बात का है इस गाने की असली मालिक को इस गाने से केवल पॉपुलर के के अलावा कुछ नहीं मिला। लोग आते हैं उनसे मिलने के लिए पांच ₹10 का बदाम खाते हैं फोटो सेक्लिक करते हैं और चले जाते हैं  दोस्तों भारत की कमी है जिस के गाने इतने वायरल हुए जिस के गाने से कई लोगों ने लाखों कमाया । उस शख्स को ही उस गाने से कुछ लाभ नहीं हुआ


ऊपर से किसी का वीडियो को यूट्यूब पर डालने से कॉपीराइट भी दे देते हैं। अभी हाल फिलहाल में ही एक खबर आया है कि भुवन बेडेकर पश्चिमी बंगाल के दुबराजपुर में पुलिस से शिकायत की कि उनके वायरल गाने से दूसरे लोग लाखों कमा रहे हैं इन्हें कुछ नहीं मिला । लोक कच्चे बदाम गाने को यूट्यूब पर शेयर करके लाखों कमा रहे हैं लेकिन इनका हाथ खाली का खाली भुवन का कहना है कि अपलोड करने वाले व्यक्ति निर्माता का क्रेडिट भी नहीं दे रहे हैं भुवन बेडेकर ने मांग की है कि पुलिस से इस मामले को जांच करें और उन्हें वीडियो से पैसे दिलाने मदद करें जो उसका हकदार है ।


चलिए दोस्तों BHUVAN BADYAKAR के करके कैरियर के बारे में जानते हैं तो दोस्तो वह अपना और अपने परिवार के पेट पालने के लिए उपली यानी कच्चा बादाम बेचते  हैं। जब ये किसी गांव में कच्चा बादाम बेचने जाते हैं। तो यह गाना गाकर बदाम बेचते हैं । और लोग इसे कच्चे बदाम अंकल के नाम से जानते हैं।और इसी के साथ टूटे-फूटे सामान यानी बेकार मोबाइल प्लास्टिक के बदले बदाम देते हैं। दोस्तों BHUVAN BADYAKARपरिवार के पालन पोषण के लिए कच्चे बदाम बेचते हैं।


दोस्तों  BHUVAN BADYAKAR का कच्चे बदाम सॉन्ग नवंबर 2021 को इन्टरनेट पर अपलोड हुआ था।और यह बात BHUVAN BADYAKAR को तो पता भी नहीं था उसने किसी मैक्जीन को इंटरव्यू देते हुए बताया कि एक आदमी  उसके गाने की काफी तारीफ की ।दोस्तों इंस्टाग्राम फेसबुक व्हाट्सएप हर सोशल मीडिया साइट पर या गाना ट्रेंड होता गया।दोस्तों कच्चे बदाम सॉन्ग भारत में ही नहीं विदेशों में भी बहुत पसंद किया गया। और इस वीडियो को पचासी लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।


तो चलिए दोस्तों इस के फैमिली के बारे में बात करते हैं दोस्तों इनके फैमिली में इनकी पत्नी और उनके बच्चे हैं और बात करते हैं इनके इनकम के बारे में तो दोस्तों भुवन दिन के 300 से ₹400 कमा लेते है । जिससे वे अपने परिवार का बड़ी मुश्किल से पेट पालते थे।

Post a Comment

0 Comments