DK808 BIOGRAPHY / DEEPAK PATEL :BIOGRAPHY
परिचय:- दोस्तों आज मैं एक ऐसे यूट्यूब पर के बारे में बताऊंगा जिन्होंने अपने यूट्यूब वीडियो वीडियोस के माध्यम से छत्तीसगढ़ को एक नई पहचान दी है इनके चैनल का नाम है dk808 इन्होंने अपनी वीडियो में छत्तीसगढ़ की परंपरा संस्कृति भाषा व्यवहार नृत्य छत्तीसगढ़ की प्राचीन मंदिर गुफा जलप्रपात जंगल का वीडियो बनाकर लोगों तक पहुंचा कर पूरे भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।
जन्म:- तो चलिए जानते हैं Dk808 लाइफ के बारे में इनका नाम दीपक पटेल है इनका जन्म 3 जुलाई 1991 में बिलासपुर के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था।
शिक्षा:- इनकी प्रारंभिक शिक्षा पहली से दसवीं तक बिलासपुर हुआ उन्होंने 11वीं पढ़ाई अंबिकापुर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से की दीपक पटेल ने मैथ सब्जेक्ट लेकर पढ़ना चाहा लेकिन मैथ सब्जेक्ट ज्यादा में मन नहीं लगने के कारण उन्होंने कॉमर्स सब्जेक्ट लिया दीपक पटेल को सपोर्ट बॉक्सिंग जैसे गेम में पसंद है।
दीपक पटेल सर अपने कॉलेज की पढ़ाई अंबिकापुर के श्री साईं बाबा विद्यालय से किया यहां पर है उन्हें बीकॉम प्लस टीपीपी पढ़ाई कंप्लीट किया
Youtube की शुरुआत:- अब बात करते हैं दीपक पटेल सर का यूट्यूब जर्नी के बारे में पटेल सर एक बार थाइलैंड वाटर पार्क घूमने के लिए गए थे । वहां पर एक दोस्त ने पूछा क्या आप पूरे छत्तीसगढ़ को घूमे हैं दीपक पटेल ने कहा नहीं मैं तो छत्तीसगढ़ नहीं घुमा हूं तू दीपक भाई के दोस्त ने कहा भाई आप पहले छत्तीसगढ़ घूमिए उसके बाद विदेश घूमना दीपक भाई के दोस्त ने उसको इसलिए से कहा क्योंकि वह छत्तीसगढ़ घूम चुके थे छत्तीसगढ़ के जलप्रपात चित्रकूट को घूम चुके थे। तब दीपक पटेल सर को ऐसा लगा कि हां मुझे छत्तीसगढ़ घूमना चाहिए इससे पहले वे दुबई वियतनाम ईरान घूम चुके थे तब लगा कि भाई अपना छत्तीसगढ़ घूमना चाहिए तब धीरे-धीरे दीपक पटेल सर ने एक्स फ्लोर करना स्टार्ट कर दिया।
दीपक पटेल सर के डीके 808 चेनल के पहले और एक चैनल था। नई सोच के 8:08 जहां पर दीपक पटेल सर ने मोटिवेशनल वीडियोस डाला करते थे लेकिन किसी कारण वंश कोई चैनल बंद हो गया। इसके बाद वे एक नया चैनल बनाए जिसका नाम डीके 808 रखा यहां पर इन्होंने छत्तीसगढ़ के एक्सप्लोरेशन वीडियोस डालना स्टार्ट कर दिया। इनका फर्स्ट वायरल वीडियो मैनपाट का था जो भी ज्यादा वायरल हुआ
जो दीपक पटेल सर का लाइफ ही बदल दिया अगर आप एक यूट्यूब पर हो आपकी कोई वीडियो वायरल हुई है तो वायरल वीडियो का एहसास अलग ही होता है आपको पता होगा। धीरे-धीरे इनका सब्सक्राइबर बढ़ते गए इन्होंने अपना हंड्रेड डॉलर एक ही महीने में कंप्लीट कर दिया फिर इन्होंने धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ की परंपरा संस्कृति भाषा त्यौहार छत्तीसगढ़ के प्राचीन मंदिर गुफा जलप्रपात और भी बहुत सारी चीजों का वीडियो का यूट्यूब पर डालते गया।
बहुत ही ज्यादा पसंद करते गए 25 मई 2019 को 100000 सब्सक्राइबर कंप्लीट कर लिए प्रेजेंट में उन्होंने 300000 से ज्यादा सब्सक्राइब कंप्लीट कर लिए हैं। और प्रेजेंट में इनका वायरल वीडियो भोरमदेव का है बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है और एक बात बता दूं दीपक पटेल सर भले ही देश विदेश घूमे हैं लेकिन छत्तीसगढ़ का ही वीडियो डालते हैं।
अगर आप छत्तीसगढ़ घूमना चाहते हैं छत्तीसगढ़ की परंपरा रीति रिवाज भाषा त्यौहार छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध मंदिर इनके चैनल पर एक बार जरुर विजिट कीजिए अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा तो यह कमेंट जरुर कीजिए और दोस्तों को भी शेयर कीजिए

0 Comments